जम्मू कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन में ब्लास्ट, 9 की मौत 25 से अधिक घायल
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार रात लगभग 11:20 बजे जोरदार विस्फोट हुआ। इस धमाके में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 29 लोग घायल हैं। घायलों की संख्या और भी बढ़ सकती है। घायल ज्यादातर पुलिसकर्मी बताए जा रहे हैं और इनका इलाज 92 आर्मी बेस अस्पताल और SKIMS सौरा अस्पताल में चल रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर धमाका उस समय हुआ जब पुलिस ‘वाइट कॉलर आतंकवादी मॉड्यूल’ मामले से जुड़े जब्त किए गए विस्फोटक का नमूना जांच रही थी। हालांकि, जांच टीमें यह भी पता लगाने में जुटी हैं कि कहीं यह आतंकी हमला तो नहीं था।
सूत्रों का कहना है कि विस्फोटक में तभी धमाका हो सकता है जब उसमें डेटोनेटर, फ्यूज़ या कोई ट्रिगर इस्तेमाल हुआ हो। इसी आधार पर आतंकी हमले की आशंका भी जताई जा रही है। जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी संगठन PAFF ने इस धमाके की जिम्मेदारी लेने का दावा किया है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बताया जा रहा है कि यह धमाका उसी तरह के विस्फोटक से हुआ है जैसा कुछ दिनों पहले हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार एक आरोपी के घर से बरामद हुआ था।
201 views





