दिल्ली धमाका में जैश-ए-मोहम्मद का कनेक्शन उजागर, हवाले से भेजे गए 20 लाख रुपये

दिल्ली धमाका में जैश-ए-मोहम्मद का कनेक्शन उजागर, हवाले से भेजे गए 20 लाख रुपये*
नई दिल्ली। दिल्ली में हुए धमाके की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक इस आतंकी साजिश का संबंध जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ रहा है। संगठन ने भारत में आतंकी गतिविधि को अंजाम देने के लिए हवाला के जरिए 20 लाख रुपये भेजे थे। सूत्रों के अनुसार यह रकम तीन संदिग्ध डॉक्टरों—उमर, मुजम्मिल और शाहीन—तक पहुंचाई गई थी। जांच में सामने आया है कि इन पैसों में से 3 लाख रुपये का उपयोग 26 क्विंटल NPK केमिकल खरीदने में किया गया, जिसका इस्तेमाल विस्फोटक तैयार करने में किया जा सकता है। जांच एजेंसियों का मानना है कि डॉ. मुजम्मिल इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड था। धमाके में 12 लोगों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे। फिलहाल पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियां मामले की गहन जांच कर रही हैं। कई और लोगों के तार इस नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका है।

201 views