महापौर का नगर निगम वर्कशॉप पर औचक निरीक्षण*

*महापौर का नगर निगम वर्कशॉप पर औचक निरीक्षण*

*48 घंटे में सभी डंपर–ट्रैक्टर पर नंबर प्लेट लगाने के निर्देश*

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने सोमवार को नगर पालिक निगम की वर्कशॉप का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वाहनों की स्थिति, सर्विसिंग, मेंटेनेंस तथा नंबर प्लेट व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान स्वास्थ्य प्रभारी श्री अश्विनी शुक्ला और वर्कशॉप प्रभारी श्री मनीष पांडे उपस्थित रहे।

महापौर ने निर्देश दिए कि डंपर एवं ट्रैक्टर सहित सभी वाहनों पर 48 घंटे में नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगाई जाए, जबकि शेष वाहनों पर अधिकतम सात दिनों में नंबर प्लेट लगाकर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

निरीक्षण के दौरान महापौर ने वाहनों के मेंटेनेंस में लापरवाही पर भी चिंता जताई और वर्कशॉप प्रभारी से पिछले दो सप्ताह में खराब हुई सभी गाड़ियों का विस्तृत रजिस्टर तलब किया। उन्होंने कहा कि वाहनों की खराब स्थिति और समय पर सर्विसिंग न होना किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। साथ ही यह निर्देश भी दिए कि कचरा वाहन अपने अंतिम फेरों के बाद अनिवार्य रूप से धुलकर ही सड़क पर आएं, ताकि शहर में गंदी गाड़ियाँ न दिखें।

2479 views