सरयूपारीण ब्राह्मण समाज का 28 दिसंबर युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन

सरयूपारीण ब्राह्मण समाज का 28 दिसंबर युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन
सरयूपारीण ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष निर्मल दुबे, संपदा मिश्रा, अवध नारायण शुक्ला ने बताया कि सरयूपारी समाज द्वारा लगातार समाज के उत्थान के साथ में समाज हित में कार्य करते हुए यह कार्यकारिणी का 15 वर्ष है। साथ ही इस वर्ष युवक एवं युवतियों के परिचय सम्मेलन का आयोजन श्री हंस दास मठ पर 28 दिसंबर को रखा गया है। उपरोक्त जानकारी सचिव डॉ, पंकज पांडे द्वारा दी गई।

134 views