*रोज़गार पर बड़ा सवाल नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के तीसरे “जनपक्ष” पॉडकास्ट में युवाओं की आवाज़ गूंजी*
*भोपाल, 15 नवंबर 2025*
नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार ने अपने तीसरे *“जनपक्ष विथ उमंग सिंघार”* पॉडकास्ट में मध्यप्रदेश में बढ़ते बेरोज़गारी संकट और सरकारी भर्ती प्रक्रिया के ठप होने पर गहरी चिंता व्यक्त की। इस एपिसोड में उन्होंने युवाओं को आमंत्रित कर सीधे उनकी बात सुनी, उनके संघर्ष, पीड़ा और रोजगार के लिए लगातार चल रही जद्दोजहद को पहली बार व्यापक रूप से सामने रखा।
*श्री सिंघार ने कहा कि—*
भाजपा सरकार के दौरान वर्षों से सरकारी भर्ती प्रक्रिया लगभग बंद पड़ी है। नई नौकरियाँ निकल नहीं रहीं, और जो युवा इस अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाते हैं, उनकी आवाज़ दबाने की कोशिश की जाती है। आज MP में सच बोलना भी अपराध जैसा बना दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के लाखों शिक्षित युवा लंबे समय से भर्ती परीक्षाओं, नियुक्तियों और अधूरी पड़ी चयन प्रक्रियाओं का इंतज़ार करते-करते हताश होते जा रहे हैं। कई विभागों में वर्षों से रिक्त पद भरे नहीं गए, जिससे न केवल युवाओं का भविष्य अधर में है, बल्कि प्रशासनिक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।
*पॉडकास्ट में उठाए गए प्रमुख मुद्दे और सवाल:*
• क्या मध्यप्रदेश में सरकारी भर्ती प्रक्रिया लगभग बंद हो चुकी है?
• क्या युवाओं की आवाज़ पर दबाव बनाकर उन्हें चुप कराया जा रहा है?
• बेरोज़गारी और नौकरी संकट पर सरकार का मौन क्यों?
• वास्तविकता सामने लाने वाले युवाओं से डर क्यों?
“जनपक्ष” पॉडकास्ट का तीसरा एपिसोड इस बात का प्रमाण है कि नेता प्रतिपक्ष सिर्फ विधानसभा के भीतर ही नहीं, बल्कि जनता के बीच रहकर भी उनके वास्तविक मुद्दों को उठाने का साहस रखते हैं। उमंग सिंघार ने कहा कि युवाओं की आवाज़ को दबने नहीं दिया जाएगा। जनपक्ष पॉडकास्ट जनता का मंच है। यहाँ हर वह आवाज़ सुनी जाएगी जिसे सत्ता अनसुना कर देती है।
469 views





