कर्नाटक के राज्यपाल श्री महावीर तपोभूमि पहुंचे
महावीर भगवान के सिद्धांत जियो और जीने दो के सिद्धांत पर चल कर ही विश्व में अहिंसा आएगी:- राज्यपाल थावर चंद जी गहलोत
धर्म और संस्कृति के मार्ग पर सदैव ऐसे ही चलते रहें:- मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज
थावर चंद जी गहलोत से जन्मों का नाता है मैं जिस गांव में रहता था वहां की नदी का नाम भी थावर नदी था:- मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज
उज्जैन।।तपोभूमि प्रणेता 108 श्री प्रज्ञासागरजी मुनिराज के सान्निध्य में श्री महावीर तपोभूमि, उज्जैन में अत्याधुनिक तरीके से निर्मित पुस्तकालय के शुभारंभ एवं तपोभूमि प्रणेता के स्वर्ण जन्म जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित माँ जिनवाणी दिव्योत्सव आज मंगलवार, 2 नवम्बर 2021 को दोपहर 3.00 बजे से आयोजित किया गया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कर्नाटक के राज्यपाल महामहिम थावरचंद गहलोत विशेष रूप से मौजूद थे संपूर्ण कार्यक्रम उन के सानिध्य में संपन्न हुआ
मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि
जिस गांव में मैं जन्मा हूं वहां पर जो नदी बहती है उस नदी का नाम थावर नदी है इसलिए हम कह सकते हैं कि थावर चंद जी गहलोत का हमसे जन्मों का नाता है वहां नदी लोगों को पावन कर रही है तो यहां थावर चंद जी गहलोत धार्मिक आयोजनों में अपना उत्साह दिखा कर एवं कार्यक्रमों में शिरकत कर अपने आपको एवं लोगों को पावन कर रहे हैं
आप भारतीय संस्कृति और भारतीय संस्कारों से जुड़े हैं आपको मुनि प्रज्ञा सागर जी महाराज स्वयं आशीर्वाद देते हैं कि आप कर्नाटक के प्रथम नागरिक ही नहीं देश के प्रथम नागरिक बने आप जैसे संस्कारी लोग देश को नई राह दिखाने में मददगार होते हैं
राज्यपाल थावर चंद जी गहलोत ने अपने उद्बोधन में कहा कि
माननीय श्री थावर चंद जी गहलोत ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज विश्व को अहिंसा के मार्ग पर चलने की आवश्यकता है भगवान महावीर स्वामी के उपदेश जियो और जीने दो इस सिद्धांत पर चलकर इस दुनिया में हिंसा को हटाना होगा अहिंसा को लाना होगा सभी प्राणी मात्र के उद्धार के लिए काम करना होगा और कहा कि महाराज श्री ने अपने कर कमलों से कई धार्मिक क्षेत्रों के निर्माण कराएं एवं कई परोपकार के काम किए हैं कई तीर्थ क्षेत्र बनाए हैं आज उन्होंने ग्रंथलय लाइब्रेरी का एक ऐसा स्वरूप दिया है जिससे हजारों साल तक इसे याद रखा जाएगा यहां पर अनेक ग्रंथ हैं जो जनों को ही नहीं अन्य धर्मों के लोगों को भी पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी कई ऐसे साहित्य हैं जो हजारों सालों से भी पुराने साहित्य हैं जिन्हें यहां पर पढ़ा जा सकता है
सभी लोगों को राज्यपाल महोदय ने धनतेरस एवं दीपावली की हार्दिक बधाई दी थी
तपोभूमि प्रणेता मुनिश्री प्रज्ञासागरजी स्वर्ण जन्म जयन्ति 2021-22 माँ जिनवाणी दिव्योत्सव महोत्सव में
मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल कर्नाटक थावरचन्द गेहलोत आगमन – दोपहर 3-00 बजे हुआ
मुख्य द्वार स्वागत अशोक जैन, कमल मोदी, दिनेश जैन, इंदरमल, धर्मचन्द पाटनी, विमलचन्द सचिन कासलीवाल, अतुल सांगानी ने गुलदस्ता देखकर स्वागत किया व
पुष्प वर्षा मुख्य द्वार से ऑफीस तक प्रज्ञा कला मंच एवं प्रज्ञा बाल मंच के द्वारा की गई लाइब्रेरी के उद्घाटन हेतु मंच पर गुरुदेव को श्री फल भेंटकर पवन बोहरा, राजेन्द्र लोहाडिया, सुनिल जैन (ट्रांसपोर्ट वाले) फूलचंद छाबडा नहीं किया एवं यहां से लायब्रेरी के उद्घाटनकर्ता दिनेश जैन (सुपर फार्मा) परिवार के साथ ओपन लाइब्रेरी में जाकर उद्घाटन किया गया
महामहिम एवं गुरुदेव को ऊपर लाइब्रेरी के चढ़ाव से भगवान महावीर स्वामी के चढ़ाव तक संजय बडजात्या, आर.सी. गंगवाल,विकास सेठी, हेमन्त गंगवाल, सन्तोष लुहाड़िया, दीपक जैन साथ में ले गए
ऊपर भगवान महावीर के यहां सुशील लोधा, ओम जैन, युवा मंच, दर्शन के लिए ले गए वहां से मंच तक देवेन्द्र जैन, सुधीर चादवाल, भूषण जैन, संजय बोहरा, जयेश जैन, सोहनलाल, सुनील बड़गड़िया, निर्मल सेठी, राजेन्द्र बड़जात्या, सभी सदस्य चढ़ाव से मंच तक ले गए एवं तपो भूमि परिवार के सभी सदस्य मैच से टीन शेड तक दोनों और खड़े होकर अभिवादन किया मंच पर सर्वप्रथम राष्ट्रगान
रश्मि कासलीवाल, सृष्टि बड़जात्या, मानसी जैन, आस्था जैन, अशुल जैन
मैं प्रस्तुत किया
मंच पर आसीन जितेंद्र गहलोत, दिनेश जैन, कमल मोदी, अशोक जैन, महामहिम श्री थावरचन्द्र जी. 108 मुनि श्री प्रज्ञासागर जी, पूज्य सागर जी, धर्मेन्द्र सेठी, ओम जैन बहादुर सिंह बोरमुंडला आदि लोग मौजूद थे दीप प्रज्जवल महामहिम राज्यपाल के साथ में कमल मोदी परिवार द्वारा किया गया
महामहिम द्वारा महाराज श्री को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया
तत्पश्चात महामहिम राज्यपाल थावरचंद गेहलोत का सम्मान संस्थापक अध्यक्ष स्वागत अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला परिवार एवं सभी ट्रस्ट कार्य समिति सदस्य द्वारा किया गया मंच पर धर्म ध्वजा ,कलश एवं साहित्य देने का लाभ सुनील जैन ट्रांसपोर्ट राजेंद्र जैन लुहाडिया इंदर मल जैन को प्राप्त हुआ
उसके बाद राज्यपाल का उद्बोधन एवं गुरुदेव के आर्शीवचन एवं आरती की गई आरती का लाभ धर्मेंद्र सेठी परिवार को प्राप्त हुआ कार्यक्रम में वीरेंद्र कावड़िया, गुलाब भंडारी, अनिल शर्मा, ओम जैन एवं आभार ट्रस्ट के सह सचिव डॉ सचिन कासलीवाल ने माना एवं संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी दी कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ तत्पश्चात सभी समाज जनों एवं अन्य जनों ने भोजन प्रसादी प्राप्त की
श्री महावीर तपोभूमि ट्रस्ट
सह सचिव
डॉ.सचिन कासलीवाल उज्जैन
94251 95544







