भारत-अमेरिका के बीच ऐतिहासिक एलपीजी डील, 2026 से बढ़ेगा आयात*
भारत ने अमेरिका के साथ एलपीजी आयात को लेकर एक बड़ी और ऐतिहासिक डील की है। इस समझौते के तहत भारत की तेल कंपनियां अब अमेरिका से कम से कम 10 फीसदी एलपीजी का आयात करेंगी। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि एलपीजी के स्रोतों में विविधता लाने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। उनके अनुसार, इस डील से यह सुनिश्चित होगा कि देश के लोगों को सस्ते गैस सिलिंडर मिलते रहें। समझौते के तहत पीएसयू ऑयल कंपनियों को कॉन्ट्रैक्ट ईयर 2026 में अमेरिकी गल्फ कोस्ट से एलपीजी आयात करना होगा। यह भारतीय बाजार के लिए अमेरिका के साथ पहला एलपीजी का सुव्यवस्थित (स्टरक्चर्ड) कॉन्ट्रैक्ट माना जा रहा है।






