*तापमान में आई गिरावट को देखते हुए स्कूल संचालन के समय में परिवर्तन*
इंदौर, 17 नवंबर 2025
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने इंदौर जिले में तापमान में आई लगातार गिरावट को देखते हुए सभी स्कूलों में नर्सरी से लेकर आठवीं तक की कक्षाओं के संचालन समय में परिवर्तन किया है। जारी आदेश में निर्देश दिए गए हैं कि इन्दौर जिले में समस्त शासकीय/अशासकीय अनुदान प्राप्त / मान्यता प्राप्त/सी.बी.एस.ई./आई.सी.एस.ई./ माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं समस्त बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में शीतऋतु एवं तापमान में आई लगातार गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए छात्र हित में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8वीं तक का संचालन आगामी आदेश तक प्रातः 9 बजे या उसके पश्चात से किया जाये । उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।






