*महापौर का औचक निरीक्षण: 48 घंटे में सभी डंपर–ट्रैक्टर पर नंबर प्लेट लगाने के निर्देश*
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नगर निगम वर्कशॉप का औचक निरीक्षण करते हुए बिना नंबर प्लेट संचालित हो रही गाड़ियों पर नाराज़गी जताई और 48 घंटे में सभी डंपर–ट्रैक्टर पर नंबर प्लेट लगाने के निर्देश दिए। बाकी वाहनों पर 7 दिन में नंबर प्लेट लगकर रिपोर्ट देने को कहा। महापौर ने दो सप्ताह का खराब वाहनों का रजिस्टर तलब किया और कचरा गाड़ियों को हर राउंड के बाद अनिवार्य रूप से धोने के आदेश दिए।
0 views





