बिजली कंपनी के एमडी ने किया क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ

बिजली कंपनी के एमडी ने किया क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र कंपनी के कार्मिकों के लिए लेदर बॉल टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन खंडवा रोड डीएवीवी ग्राउंड पर सोमवार से प्रारंभ हुआ है। शुभारंभ कंपनी के एमडी श्री अनूप कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से कार्मिकों का मनोबल बढ़ता है, क्रिकेट के प्रति कार्मिकों का रूझान और खेल के प्रति समर्पण तारीफ के काबिल है। उन्होंने प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वे स्वस्थ मन से अच्छा खेले और कंपनी का नाम रोशन करे। मुख्य महाप्रबंधक श्री प्रकाश सिंह चौहान ने लेदर बॉल क्रिकेट स्पर्धा की विशेषताओं को लेकर सारगर्भित स्वागत उद्बूोधन दिया। कंपनी स्तर के इस खेल आयोजन में इंदौर और उज्जैन क्षेत्र की टीमें भाग ले रही है। प्रतिदिन दो मैच होंगे। शुभारंभ दिवस के मैचों में नाइट राइडर्स ने सुपर किंग्स को 10 विकेट से हराया, वहीं दूसरे मैच में रायल चैलेंजर्स ने चैम्पियन 11 पर शानदार जीत दर्ज की। इस प्रतियोगिता का समापन 21 नवंबर को होगा।

402 views