राम मंदिर के मुख्य शिखर पर अब दो किलोग्राम वजन का लगाया जाएगा ध्वजारोहण

राम मंदिर के मुख्य शिखर पर अब दो किलोग्राम वजन का लगाया जाएगा ध्वजारोहण*
अयोध्या। राम मंदिर के मुख्य शिखर पर होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियों में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पूरी तरह जुटा है। आयोजन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों की नित्य समीक्षा की जा रही है। ध्वजारोहण के लिए कार्यदायी संस्था और सेना के अधिकारी जुटे हैं और इसका ट्रायल भी किया जा रहा है। पहले 11 किलोग्राम वजन वाली धर्मध्वजा को लेकर कुछ समस्याएं सामने आई थीं, इसलिए अब इसे घटाकर लगभग दो किलोग्राम का किया गया है। इसका वजन कुल नौ किलोग्राम कम किया गया है। धर्मध्वजा नायलान के कपड़े से निर्मित है और निर्धारित आकार व प्रकार की डमी ध्वजा से ट्रायल प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

268 views