प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठे हुए है ये दोनों दंपति कोई आम दंपति नही ये है योगेश चितले और उनकी धर्मपत्नी सुमेघा चितले।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठे हुए है ये दोनों दंपति कोई आम दंपति नही ये है योगेश चितले और उनकी धर्मपत्नी सुमेघा चितले।

ये दोनों कोई सिफारिश लगाने नही आये है इन दोनों को प्रधानमंत्री मोदी ने बड़े आदर और सम्मान से प्रधानमंत्री आवास पर बुलाया है..इस चितले दंपति ने अपने सारे गहने और जेवरात 1.25 करोड़ में बेचकर सियाचिन में बन रहे आर्मी हॉस्पिटल को दिए है इससे अब रोज़ाना 20,000 जवानों को ऑक्सिजन मिलना शुरू हो गया इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने चितले दंपति को बुलाकर उनका आदर- सम्मान किया ।

630 views