चाइना मांझा बेचने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की चेतावनी, उज्जैन जैसी कार्रवाई होगी

चाइना मांझा बेचने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की चेतावनी, उज्जैन जैसी कार्रवाई होगी
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने चाइन मांझा बेचने वालों को दी चेतावनी, उज्जैन जैसी कार्रवाई को तैयार रहें

भोपाल।
पतंगबाजी करने वालों की पसंद चाइना मांझा अब बाजार में बेचने वालों को मुसीबत में डाल सकता है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी दी है कि प्रतिबंधित चाइना मांझा अगर कोई भी बेचते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ उज्जैन जैसी कार्रवाई होगी। उज्जैन में चाइना मांझा बेचने वालों के आशियानों को जिला प्रशासन ने हाल ही में गिराया है।

चाइना मांझे से पिछले दिनों उज्जैन में एक छात्रा नेहा आंजना की मौत होने के बाद जिला प्रशासन और अब राज्य शासन जागा है। चाइना मांझा ऐसा होता है कि वह आसानी से नहीं टूटता जिससे पतंगबाजों को अपनी पतंग के नहीं कटने की गारंटी रहती है। इससे बाजार में यह मांझा खूब बिकता है जबकि यह प्रतिबंधित है। नेहा आंजना की मौत के अलावा प्रदेश के कई क्षेत्रों में लोगों के मांझे की चपेट में आने से जख्मी होने की घटना होती रहती हैं, मगर आंजना की मौत की घटना के सोशल मीडिया पर वायरल होने से शासन-प्रशासन की आलोचना हुई है।

गृह मंत्री नरोत्त मिश्रा ने यह दी चेतावनी
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया के सामने चाइना मांझे पर सख्ती के तेवर दिखाए। उन्होंने कहा कि सरकार चाइना मांझा की बिक्री पहले ही प्रतिबंधित कर चुका है। मिश्रा ने चाइना मांझा बेचने वालों को चेतावनी दी है कि अगर किसी ने चाइना मांझे की बिक्री की तो उसके साथ भी वही होगा जो उज्जैन के चाइना मांझा बेचने वालों के साथ हुआ है। उज्जैन जैसी कार्रवाई के लिए उन्हें तैयार रहने की चेतावनी दी है।

515 views