दुष्कर्मी राजेश विश्वकर्मा की पहली पत्नी आई सामने

दुष्कर्मी राजेश विश्वकर्मा की पहली पत्नी आई सामने

कहा -पहले से ही राजेश था अय्याश

इंदौर। दूसरी पत्नी के साथ आमानवीय कृत्य करने वाले राजेश विश्वकर्मा की पहली पत्नी आज मंगलिया स्थित राजेश के फॉर्म हाउस पहुंची। राजेश की पत्नी ने कहा कि प्रशासन और पुलिस विभाग उसके साथ न्याय करें। पहली पत्नी ने बताया कि 2003 में उसकी राजेश विश्वकर्मा के साथ लव मैरिज हुई थी।
वह छावनी क्षेत्र के अग्रवाल परिवार से है। चार पांच साल सब कुछ अच्छा चला इसके बाद राजेश विश्वकर्मा की अय्याशी देखकर दोनों के बीच में विवाद होना प्रारंभ हो गए और वह बॉम्बे हॉस्पिटल क्षेत्र में शेखर प्लेनेट में राजेश के फ्लैट पर रहने चली गई। इस दौरान भी राजेश की अय्याशियां कम नहीं हुईं। पहली पत्नी ने बताया कि 2019 में राजेश यह बोलकर गया कि वह किसी काम से रायपुर जा रहा है और बाद में उसने इस लड़की से शादी कर ली। पहली पत्नी ने कहा कि उसने कोर्ट में गुजारा भत्ता देने और घरेलू हिंसा का प्रकरण दायर कर रखा है। उसने अधिकारियों से गुजारिश की कि उसकी तीन बेटियों को देखते हुए उसके साथ न्याय किया जाए और उक्त फॉर्म हाउस का कब्जा उसे सौंपा जाए ।

615 views