*अवैध होर्डिंग पर सख़्त हुई नगर सरकार, महापौर ने आयुक्त को दिए निर्देश

*अवैध होर्डिंग पर सख़्त हुई नगर सरकार, महापौर ने आयुक्त को दिए निर्देश*

इंदौर,शहर में अवैध और बेतरतीब तरीके से लगाए जा रहे होर्डिंग्स के विरुद्ध नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने निगम आयुक्त श्री दिलीप यादव को स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

महापौर ने कहा कि शहर की सुंदरता, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को प्रभावित करने वाले ऐसे सभी अवैध होर्डिंग्स को बिना देरी हटाया जाए। साथ ही उन्होंने आयुक्त को निर्देशित किया कि पूर्व में जारी कार्रवाई को निरंतर जारी रखा जाए तथा इस संबंध में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

महापौर ने यह भी बताया कि निगम द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान पूरी तरह जनहित एवं शहर की सुव्यवस्थित विकास व्यवस्था को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से है। नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे निर्धारित मानकों का पालन करते हुए ही प्रचार-प्रसार सामग्री स्थापित करें।

67 views