इंदौर से अजीबो-ग़रीब खबर: नंबर प्लेट की जगह कागज़ चिपकाकर निकला युवक, सोशल मीडिया पर उड़ रहा मज़ाक

*इंदौर से अजीबो-ग़रीब खबर: नंबर प्लेट की जगह कागज़ चिपकाकर निकला युवक, सोशल मीडिया पर उड़ रहा मज़ाक*

इंदौर। शहर में ट्रैफिक पुलिस की बढ़ती सख़्ती के बीच एक युवक ने ऐसा जुगाड़ लगाया कि लोग देखकर हैरान भी हुए और हंस भी पड़े। देवास नाका क्षेत्र में एक बाइक सवार को नंबर प्लेट गायब होने पर चालान का डर इतना सताने लगा कि उसने असली नंबर प्लेट लगाने की बजाय कागज़ पर बाइक का नंबर लिखकर टेप से चिपका दिया और सड़क पर निकल पड़ा।
राहगीरों ने इसे देखकर फ़ोटो बनाया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फ़ोटो में साफ दिख रहा है कि युवक ने सफ़ेद A4 पेपर पर हाथ से मोटे अक्षरों में नंबर लिखा है और उसे नंबर प्लेट की जगह टेप से चिपका दिया है।

ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह तरीका न केवल गलत है बल्कि नियमों का उल्लंघन भी है। पुलिस ने कहा कि ऐसे मामलों में कार्रवाई तय है और असली नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है।
लोग इस जुगाड़ पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं—
फिलहाल पुलिस वायरल फ़ोटो के आधार पर बाइक सवार की तलाश कर रही है।

0 views