एक संदिग्ध को पुलिस के हवाले किया। कोडवानी
सिन्धी कालोंनी स्वामी प्रीतमदास दरबार में मध्यप्रदेश के राज्यपाल महामहिम श्री मंगूभाई पटेल जी कार्यक्रम खत्म होने के बाद दरबार (मंदिर) के बाहर एक महिला का मोबाइल किसी बदमाश ने चुरा लिया स्वामी प्रीतमदास दरबार के अंदर खड़े दो संदिग्ध युवकों को मैं गोपाल कोडवानी ने पकड़ कर पूछताछ की तो युवकों ने बताया कि वो यहा चल रहे स्वामी प्रीतमदास साहिब मंदिर में जन्मोत्सव पर्व पर भंडारे में खाना खाने आए हैं उनसे मैने कहा यहा तो सिर्फ महिलाएं खाना खा रही है ओर पुरुष तो धर्मशाला में खाना खा रहे हैं तो बोले कि हंमे तो किसी महिला ने ही यहा खाना खाने का कहा है तब मैंने इनसे पूछताछ की ओर मैंने इनसे इनका पता ठिकाना पूछा तो कहने लगे कि गमलेवाली पुलिया के पास राउ रोड पर रहते हैं तब मैंने उनसे उनके घर वालो से बात करने कें लिये मोबाइल नम्बर मांगा ओर उनके घर वालो से मोबाइल पर जानकारी मिली कि रेल्वे स्टेशन बड़ी लाइन पर रहते है तब शंका होने पर मैं इन्हें थाने ले जाने लगा तो दोनों युवकों में से एक लड़का भाग गया और एक युवक को थाना जूनी इंदौर के हवाले कर दिया।
446 views





