कुछ दिन और आईसीयू में रहेंगी लता मंगेशकर, अस्पताल के डॉक्टर ने दी हेल्थ अपडेट

कुछ दिन और आईसीयू में रहेंगी लता मंगेशकर, अस्पताल के डॉक्टर ने दी हेल्थ अपडेट

लता मंगेशकर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। 8 जनवरी को लता मंगेशकर का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था। साथ ही उन्हें निमोनिया भी हो गया था। अस्पताल की ओर से बताया गया कि लता मंगेशकर के लिए सबसे अच्छे डॉक्टर्स की टीम तैयार की गई है। बीते एक हफ्ते से वह अस्पताल में हैं। फैन्स उनके लिए लगातार दुआएं कर रहे हैं। फिलहाल वह आईसीयू में डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। अभी उनसे किसी को मिलने की इजाजत नहीं है।

डॉक्टर्स के ऑब्जर्वेशन में लताजी

अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि अभी उन्हें कुछ और दिन आईसीयू में रखा जाएगा। उनकी हाल पहले जैसी ही है और डॉक्टर इलाज में जुटे हुए हैं। ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समदानी ने कहा, ‘लता मंगेशकर को अभी देखभाल की जरूरत है, इसलिए उन्हें डॉक्टर्स की निगरानी में रखा जाएगा। उनकी हालत पहले जैसी ही है। अभी उनसे किसी को मिलने की इजाजत नहीं है।‘

450 views