उज्जैन मे आयोजित जैन सोशल ग्रुप मध्यप्रदेश रिजन के क्रिकेट टूर्नामेंट मैं रतलाम मैत्री ने रतलाम जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए फाइनल में जगह बनाई।

उज्जैन । उज्जैन मे आयोजित जैन सोशल ग्रुप मध्यप्रदेश रिजन के क्रिकेट टूर्नामेंट मैं रतलाम मैत्री ने रतलाम जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए फाइनल में जगह बनाई।
मैत्री संस्थापक अध्यक्ष अमित कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रतलाम जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए जैन सोशल ग्रुप मैत्री रतलाम का सेमीफइनल मुकाबला नीमच जोन से हुआ जिसमे रतलाम मैत्री ने मुकाबले को जीतकर फाइनल मैं जगह बनाई।
मैत्री टीम ने टास जीतकर नीमच को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले खेलते हुए नीमच ने निर्धारित 10 ओवर मैं मात्र 54 रन बनाए। सटीक गेंदबाजी के साथ मैत्री ने बहुत कम स्कोर पर नीमच को रोक दिया। भाविक जैन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए।
इसके बाद मैत्री टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 4.2 ओवर में बिना विकेट खोये ही लक्ष्य को हासिल करके जीत दर्ज की। शानदार बल्लेबाजी करते हुए आदित्य गांधी एवम जिनेन्द्र कटारिया ने क्रमश 17 एवम 39 रन बनाए।
शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दी मैच का अवार्ड भाविक जैन को दिया गया।
मैत्री ग्रुप के अमित कोठारी, नीलेश कोठारी, मयंक कोठारी, नीलेश मंडलेचा, अर्पित संघवी , अवि धम्मानी, वैभव मेहता, संजय जैन, प्रितेश कटारिया,चंदन सेलोत,आकाश कोठारी, राहुल नवलखा, भावेश गादीया,मनोज अग्रवाल , संदीप बोथरा, आशीष नवलखा, विनय वोहरा, सिद्धार्थ बोराणा , प्रवीण पटवा,ओनिल पगारिया , तरुण डांगी , सौरभ बोहरा, प्रतिष चंडालिया, सुमित पुंगलिया, प्रियेश छाजेड़, सचिन मांडोत, नयन मूणत, अमित गंग, प्रवीण जैन आदि ने फाइनल के लिए अग्रिम शुभकामनाये प्रेषित की।

243 views