भारत और बांग्लादेश आमने-सामने, हरमनप्रीत कौर ने पहले गेंदबाजी का किया फैसला*
महिला विश्व कप 2025 के 28वें मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला टीम आमने-सामने हैं। यह विश्व कप का आखिरी लीग मुकाबला है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मैच डॉ. डी.वाई. पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने इस मैच में तीन बदलाव किए हैं और उमा डेब्यू कर रही हैं। भारतीय टीम ने पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। वहीं, बांग्लादेश टीम अभी तक टूर्नामेंट में अच्छी स्थिति में नहीं रही है और उसे जीत दर्ज कराने की कोशिश करनी होगी।






