रोहित शर्मा बने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय ओपनर, सहवाग का तोड़ा रिकॉर्ड*
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय ओपनर की लिस्ट में रोहित शर्मा और शिखर धवन शामिल हैं। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित शर्मा अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय ओपनर बन गए हैं। उनके खाते में फिलहाल 15,787 रन हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में रोहित ने कुल 201 रन बनाए और शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। तीसरे मैच में रोहित की शतकीय पारी (नाबाद 121) की बदौलत भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया। इस मैच में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला।






