मराठी परम्पराओं और स्वाद के साथ भाई दूज समारोह मनाया

*मराठी परम्पराओं और स्वाद के साथ भाई दूज समारोह मनाया*

*इंदौर।* अखिल भारतीय महिला मराठा महासंघ द्वारा शनिवार को शीलनाथ कैंप में मीडियाकर्मियों का दीपावली एवं भाई दूज मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में पारंपरिक मराठी संस्कृति की सुंदर झलक देखने को मिली। कार्यक्रम स्थल को दीपों और रंगोलियों से सजाया गया। कार्यक्रम में मराठा समाज की बच्चियों ने लावणी नृत्य एवं बांसुरी वादक सुनील शर्मा ने बांसुरी वादन पेश किया।

कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, भाजपा के शहर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, मुख्य महासचिव नवनीत शुक्ला, वुमंस क्लब की अध्यक्ष शीतल राय, सचिव ऋतू साहू, इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक कर्दम, महासचिव प्रदीप जोशी सहित बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी उपस्थित थे। प्रारंभ में अतिथियों ने शीलनाथ महाराज के मंदिर में दर्शन-पूजन किया और जीजा बाई व शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर मराठी व्यंजनों से सजे दोपहर भोज का आयोजन हुआ, जिसमें पुरण पोली, मसाला भात, आमटी, ज़ुंका भाकर जैसे पारंपरिक पकवानों का स्वाद मीडियाकर्मियों ने बड़े आनंद से लिया। इस मौके पर महिला मराठा महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वाती युवराज काशीद ने कहा कि “पत्रकार समाज का वह दर्पण हैं जो आम जनता की भावनाओं और समस्याओं को निडरता से सामने लाते हैं। यह मिलन समारोह उनके प्रति हमारे सम्मान और स्नेह का प्रतीक है। हमारी कोशिश है कि समाज में मीडिया और सामाजिक संगठनों के बीच संवाद का यह रिश्ता और मजबूत बने।”

0 views