सभागृह पर ताले लगाने के विरोध में सन्त कंवरराम व्यापारी संघ सिन्धी कालोनीं ने आधा दिन दुकाने बन्द कर इंदौर नगर निगम का किया था विरोध।
30 दिसम्बर से हो सकेगा उठावना,पगड़ी रस्म,शोकसभा ओर धार्मिक कार्यक्रम।
केबिनेट मंत्री व भाजपा नेता सहित 13 सदस्यों की बनी कमेटी।
प्रीतमदास सभागृह का ईमानदारी से संचालन करने वालो को बेवजह किया गया था बदनाम ओर परेशान जिसके कारण शहर की जनता भी हुई परेशान।
💥गोपाल कोडवानी💥
की 🖋️से
इंदौर-29 दिसम्बर बुधवार उठावना,पगड़ी, शोकसभा ओर धार्मिक आयोजनों के लिए सभी समाजों की आम जनता के काम आने वाले प्रीतमदास सभागृह पर पिछले दिनों मात्र इस लिये नगर निगम ने ताले लगा दिए थे क्योकि स्वामी प्रीतमदास गोविंदराम पारमार्थिक संस्थान के सदस्यों ने 13 लोगो की ज्वाइन कमेटी 12 साल से नही बनाई थी।
आश्चर्य की बात यह है कि इंदौर नगर निगम की नींद 12 साल बाद खुली जबकि कुंभकरण भी 6 महीने सो जाता था और 6 महीने जागता था मतलब कुम्भकरण भी 6 महीने में जाग जाता था पर नगर निगम ने कुम्भकरण से 24 गुना ज्यादा नींद ली फिर भी आरोप स्वामी प्रीतमदास गोविंदराम पारमार्थिक संस्थान पर लगाया कि 12 साल में समिति क्यो नही बनाई।
हालाकि शहर में चर्चा यह भी चल रही है कि खुद को पत्रकार बताने वाले कि परिचित को योगा करने से रोकने पर उक्त पत्रकार ने अपनी पहुंच से सभागृह पर ताले लगवा दिए जिस पर उक्त खुद को पत्रकार बताने वाले और योग करवाने वालो की शहर भर में किरकिरी हुई है।
आज स्वामी प्रीतमदास सभागृह पर रात्री 9 बजे केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट ओर पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे प्रीतमदास सभागृह पहुंचे कुछ देर बाद इंदौर नगर निगम के झोनल अधिकारी कुशवाह के साथ 6 अधिकारी भी पहुंचे जहां स्वामी प्रीतमदास गोविंदराम पारमार्थिक संस्थान के भगवानदास कटारिया, तिर्लोक गुलानी,झामन खूबानी, गिरधर भाटिया के साथ मीटिंग हुई मीटिंग मे झोनल अधिकारी कुशवाह ने सिन्धी समाज से 6 नाम मांगे सिन्धी समाज ने 6 नाम की सूची झोनल अधिकारी कुशवाह को दी जिसमे 1. मंत्री तुलसीराम सिलावट 2. पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे 3.भगवानदास कटारिया 4.तिर्लोक गुलानी 5.झामनदास खूबानी 6.गिरधर भाटिया के नाम सम्लित थे।
इंदौर नगर निगम के अधिकारियों ने सूची लेते हुवे सिन्धी समाज के लोगो को कल दिनांक 30 दिसंबर से प्रीतमदास सभागृह में उठावना,पगड़ी,शोक बैठक,धार्मिक एवं सामाजिक कार्य करने की अनुमति दे दी।
349 views





