शहर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही हैl परंतु यहां आयोजनों पर कोई रोक नजर नहीं आ रही है

इंदौर २९ दिसंबर l शहर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही हैl परंतु यहां आयोजनों पर कोई रोक नजर नहीं आ रही है एक तरफ प्रशासन लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए जागरूक कर रहा है वहीं दूसरी ओर शहर में हो रहे बड़े आयोजन और उनमें पहुंचती बड़ी भीड़ कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे रही है lऐसा ही आयोजन इन दिनों इंदौर में मलावा उत्सव का किया जा रहा है l आयोजन में हजारों की संख्या में महिलाये बच्चो सहित दर्शक आ रहे है l कोविड नियमों का खुले आम उल्लघन हो रहा है l उत्सव के आयोजक खुद सांसद है तो किसी अधिकारी की नजर इस पर नही है l इंदौर को फिर से कोरोना का गढ़ बनाने की छूट है यहा पर ! इंदौर में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अब शहर में सख्ती बरत रहा है,बावजूद इसके शहर में राजनीतिक आयोजनों का दौर भी लगातार जारी है, जबकि इंदौर शहर में ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है, बीते दिनों नए वैरिएंट ओमिक्रोन के 9 मरीज सामने आ चुके हैं परंतु अब भी लोग तो लापरवाही बरत ही रहे हैं. वहीं सांसद द्वारा मालवा उत्सव का आयोजन करवाया जा रहा है, जहां हजारों की भीड़ जुट रही है जिससे कोरोना के संक्रमण फैलने की आशंका भी बढ़ती नजर आ रही है. …

294 views