इंदौर में प्रभातफेरी निकालने के बाद क्या किया नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा
इंदौर में आज बड़ी भव्य प्रभात पर यात्रा निकली जिसमें लाखों लोगों ने दर्शन किए प्रभात फेरी में और हजारों जगह भगवान का लोगों ने स्वागत सत्कार किया फूलों से अन्य सामग्री से भगवान का सत्कार किया भगवान की प्रभात फेरी आने के बाद पूर्व मार्ग में कचरा और अन्य सामग्री फैल गई उसके पश्चात नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा पूर्व मार्ग को साफ किया और पहले से बढ़िया सफाई करी गई रोड की यही वजह है कि इंदौर में कहीं भी आयोजन होते हैं उसके पश्चात वहां पर सफाई का विशेष ध्यान दिया जाता है नगर निगम के द्वारा और अधिकारियों के द्वारा क्योंकि इंदौर यूं ही पांचवीं बार प्रथम नहीं आया है और यह सब लोगों की मेहनत का ही नतीजा है कि लगातार पांच बार इंदौर प्रथम आया है स्वच्छता में और हम यदि इसी प्रकार सचेत रहेंगे और स्वच्छता का पूरा ध्यान रखेंगे तो हम लगातार प्रथम आते रहेंगे देश में और इंदौर का नाम गौरव करते रहेंगे
291 views





