प्रदेश के मुख्यमंत्री की बातों में किसानों को नहीं रहा यकीन बिल जमा फिर भी बिजली गुल

राजगढ़ जिले में सालों से जमे बिजली विभाग के सहायक यंत्री और कनिष्ठ यंत्री ओं का नहीं हुआ है एक जगह से अन्य स्थान पर तबादला

प्रदेश के मुख्यमंत्री की बातों में किसानों को नहीं रहा यकीन बिल जमा फिर भी बिजली गुल

बिजली कटौती कर किसानों की कमर तोड रहा बिजली विभाग

राजगढ़
मध्य प्रदेश की सरकार मे अधिकारियों की ताना शाही सीर चड़कर बोल रही है।ओर मुख्यमंत्री जी मंच से केवल हवा हवाई भाषण ही देने मे लगे है।किस अधिकारी पर कार्यवाही हुई राजगढ़ मे बिजली विभाग के कनिष्ठ यंत्री का एक ही जगह जमा रहना अनेकों सवाल खड़े करता है आखिर किसके संरक्षण मे यह अधिकारी जमा हुआ है।

यह पहले कनिष्ठ यंत्री का तबादला अन्य जगह हो गया था लेकिन खुजनेर विद्युत आपूर्ति केंद्र से मानो साहब को काफी मोह है वह एक से दो सप्ताह मे फिर से उसी वितरण केंद्र का आदेश जारी करवा लाए।
यह प्रदेश सरकार मे सेटिंग के जरिए सभी संभव नजर आ रहा है।
आज राजगढ़ जिले में डीएलएफ बिजली ग्रामीण क्षेत्रों में दिन में गुल सिर्फ रात मे ही घरों में रोशनी करती है।वहीं खेती करने के लिए किसानों को बिल जमा करने के बाद भी बिजली नहीं दी जा रही है।नेताओ के संरक्षण मे कनिष्ठ यंत्री शिवांश त्रिपाठी अपनी जिम्मेदारी से दूरी बनाकर किसानों को समस्या के प्रति शुरू से आज तक गम्भीर नहीं देखे गए।बल्कि किसानों को परेशान करने मे ओर उनकी ताना शाही से सैकड़ों ग्रामीण परेशान है।

अब किसान परेशान रहे यह कुशहाल सुनने वाला कोई नहीं है लेकिन मुख्य मंत्री जी ऐसे अफसरों पर कार्रवाई न करने ओर किसानों को परेशान करने वाले अफसर कब तक कुर्सी पर कायम रखकर किसानों को रुलाते रहेंगे।

493 views