कोरोना महामारी के समय स्थगित किये गए विधुत बिलो में 60℅छूट देने का शासन के निर्देश एवं विधुत बिलो की वसूली के नोटिस शीघ्र रोकने के संबंध में ज्ञापन

कोरोना महामारी के समय स्थगित किये गए विधुत बिलो में 60℅छूट देने का शासन के निर्देश एवं विधुत बिलो की वसूली के नोटिस शीघ्र रोकने के संबंध में ज्ञापन
इंदौर~ शहर काँग्रेस अध्यक्ष श्री विनय बाकलीवाल जी के निर्देश पर आज शहर काँग्रेस ने विद्युत मंडल अधिकारी को शासन द्वारा दिये जाने वाले 40% एवं 60% कि छुट को जनता तक पहुचाने के लिए गली मोहल्लों में शिविर लगाकर उन्हें सुविधा देने एवं विद्युत मंडल द्वारा वसूली के नोटिस को शीघ्र रोकने की माँग को लेकर आज शहर काँग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन दिया।।
जिसमे मांग की गई कि है कि शासन द्वारा उपभोक्ताओं को सुविधा देने के लिए बनाई गई समाधान योजना को वार्ड स्तर पर एवं झोन स्तर पर शिविर के माध्यम से जानकारी उपभोक्ताओं तक पहुचाने की माँग की है,साथ ही विद्युत वसूली के नोटीस को शीघ्र रोकने की माँग की गई है।।
शहर काँग्रेस के प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री संजय बाकलीवाल,शैलेश गर्ग,देवेंद्र सिंह यादव,इम्तियाज बेलिम,वीरू झांझोट,सन्नी राजपाल, गिरीश चितले,आदि उपस्थित थे।।।

626 views