राम भक्त हनुमान मंदिर पर लगा छप्पन भोग व महाआरती

राम भक्त हनुमान मंदिर पर लगा छप्पन भोग व महाआरती
आंवला नवमी के महापर्व पर वार्ड क्रमांक 69 स्थित रामभक्त हनुमान मंदिर लोधी पुरा गली नंबर 1 रामभक्त हनुमान जी को छप्पन भोग लगाया गया, मंदिर पर फूल बंगला सजाया गया, महाआरती कर प्रसाद वितरण का आयोजन मंदिर के पुजारी श्री बाबूलाल जी शर्मा, अंकुश शर्मा, जी के सानिध्य में किया गया,
इस अवसर पर बड़ी संख्या में मातृशक्ति भी उपस्थित रही व आयोजन में मुख्य रूप से आशीष बिल्लोरे, महेश शर्मा, अशोक राठौर, नितेश राजौरिया, निखिल व्यास, दिलीप ठक्कर, भूपेंद्र केतके, मधुसूदन भलीका, तिवारी जी, रामलाल भंडारी, विनीत भंडारी, दक्ष तिवारी, शांतिलाल परमार, नीलेश नेमा, नारायण व्यास, धीरज व्यास, ओम हर्शवाल, दीपक पोरवाल, गौरव जादम, बृजेश माली, जीतू सैनी, बड़ी संख्या में भक्त गण उपस्थित रहे

583 views