इंजीनियर एसोसिएशन रतलाम द्वारा श्री अमित कोठारी का सम्मान किया गया।

इंजीनियर एसोसिएशन रतलाम द्वारा श्री अमित कोठारी का सम्मान किया गया।

इंजीनियर एसोसिएशन रतलाम के अध्यक्ष अनिल कुमार तिवारी एवम सचिव विजय सोनी द्वारा श्री अमित कोठारी को कोरोना काल मे किये गए सेवा कार्यो के लिए कोरोना वारियर्स टाइटल से सम्मानित किया गया।

ज्ञात हो कि श्री अमित कोठारी का यह सम्मान दोनों लोक् डाउन में विभिन्न संस्थाओं के साथ मिल कर किये गए सेवा कार्यो के लिए गया।

श्री अमित द्वारा जैन सोशल ग्रुप मैत्री , जैन श्री संघ सज्जन मिल एवम नमिनाथ नवयुवक मंडल जैसी संस्थाओ के साथ जरूरत के समय निर्धन परिवारों को भोजन पैकेट तथा किराना किट वितरण का कार्य बहुत ही व्यापक एवम वृहद स्तर पर किया गया। जिसकी सभी जगह बहुत प्रसंशा हुई।

इसके साथ ही कार्यक्रम मे गोविंद काकानी,मनोज शर्मा, हितेश पाठक ,विकल्प सांखला का भी सम्मान किया गया।
आर सी कालानी, सुरेंद्र पोरवाल, हर्ष चोपड़ा, राजेश ओहरा, रवि बोथरा,आदित्य पोरवाल, अंकित श्रीमाल, गौरव गुगलिया, गौरव ऐरन, पंकज पोरवाल, विक्रम सिसोदिया आदि उपस्थित रहे।

758 views