शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को 2 महीने बाद मिली मेट्रोपोलिटन कोर्ट से जमानत

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को 2 महीने बाद मिली मेट्रोपोलिटन कोर्ट से जमानत–

-राज कुंद्रा को 19 जुलाई 2021 को मुम्बई पुलिस की प्रॉपर्टी सेल ने गिरफ्तार किया था

राज कुंद्रा को पोनोग्राफी फिल्म्स बनाने,उसे मोबाइल एप और ओटीटी पर अपलोड करवाने,हवाला ट्रांजेक्शन के जरिये पैसों को ट्रांफेर करवाने,शैल कंपनियां बनाने जैसे कई गंभीर चार्जेज लगाए गए थे

राज कुंद्रा ने शनिवार 18 सितंबर को किला कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी जिसपर आज सुनवाई हुई और कोर्ट ने 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर सशर्त जमानत दिया है

इस मामले में मुम्बई क्राइम ब्रांच ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट में राज कुंद्रा को आरोपी बताया था

कुंद्रा ने अपनी जमानत याचिका में आरोप लगाया कि उन्हें इस मामले में बलि का बकरा बनाया गया और जांच एजेंसियों की किसी भी एफआईआर में उनका कही कोई नाम नही न है उनका कोई डायरेक्ट इन्वॉल्वमेंट ही दिखाया गया है

क्राइम ब्रांच ने होटशॉट एप पर ओटीटी की जानकारियां साझा करने,पोर्न फिल्मों के पैसों का हिसाब किताब रखने और अपने मातहत काम करने वालो को इंस्ट्रक्शन देने का आरोप लगाया जिसपर रॉज कुंद्रा ने अपनी जमानत याचिका में लिखा था कि वो कभी किसी पोर्न फिल्म के सेट पर या लोकेशन पर न गए न जानते है ऐसे लोगो को जो पोर्न फिल्म बनाते है और न ही उन्होंने कभी कोई पोर्न फिल्म का निर्माण किया।

970 views