राष्ट्रीय कांफ्रेंस हस्तिना पुर


राष्ट्रीय कांफ्रेंस हस्तिना पुर के संदर्भ में आज दिनांक 29 अगस्त, रविवार अखिल भारतीय जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जी नाहर एवं *निर्वतमान राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष जै न साथ ही *राष्ट्रीय महास चिव प्रभात चोपड़ा* फेडरेशन के चेयरमैन नरेंद्र संचेती महिदपुर रोड़ पधार रहे है..सभी सदस्य समय पर पधारे. फेडरेशन के चेयरमैन नरेश संचेती राष्ट्रीय महासचिव प्रभात चोपड़ा महिदपुर रोड़ पधारे कार्यक्रम का शुभारंभ महामंत्र नवकार की उद्घोष के साथ से प्रारंभ हुआ उसके बाद ग्रुप अध्यक्ष राजेश कांठेड द्वारा स्वागत भाषण राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा महिदपुर रोड के अंदर ग्रुप गतिविधि की जानकारी हस्तिनापुर कॉन्फ्रें स की जानकारी उसके बाद पूर्व अध्यक्ष फेडरेशन परिवार के मुखिया पीयूष जैन द्वारा हस्तिनापुर कॉ न्फ्रेंस की व्य वस्था की जा नकारी और अपने सारग र्भि त उद्बोधन में आपने अपने प रिवार का सं चालन कैसे किया जाता है उसका उल्लेख किया इसके बाद प्रभात धन नरेंद्र संचेती ने भी अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम का आभार पुष्पा कोचर एवं कार्यक्रम का संचालन संदीप भंडारी ने किया कार्यक्रम के मुख्य लाभार्थी संदीप मोना भंडारी स्नेह भोज का भी आयोजन कर आ गया महिदपुर रोड के वरिष्ठ पत्रकार नरेश शर्मा गोपाल उपाध्याय सुभाष तिवारी की उपस्थिति रह

529 views