राजबाड़ा को आदर्श व्यवस्यायिक क्षेत्र को बनाने में प्रशासन के अपेक्षित सहयोग न मिलने से रिटेल गारमेन्ट्स का आधे दिन बंद का ऐलान

राजबाड़ा को आदर्श व्यवस्यायिक क्षेत्र को बनाने में प्रशासन के अपेक्षित सहयोग न मिलने से रिटेल गारमेन्ट्स का आधे दिन बंद का ऐलान
इंदौर। राजबाड़ा ओर आसपास के क्षेत्र में लगने वाली पटरी फेरी वालो के वजह राजबाड़ा में आवागमन दिक्कतों को लेकर प्रशासन का ध्यानाकर्षित करने के लिए इंदौर रिटेल गारमेन्ट्स एसोशियन की राजबाड़ा क्षेत्र की सभी दुकाने आधे दिन बंद रखने का ऐलान किया ।
इंदौर रिटेल गारमेन्ट्स एसोशियन के अध्यक्ष अक्षय जैन सचिव महेश गौर ने बताया कि इंदौर के ह्रदय स्थल राजबाड़ा के आस पास के सभी मार्केट एरिया को आदर्श व्यवस्यायिक क्षेत्र बनाने की पहल 7 व्यापारिक संघठनो ने की है जिस पर प्रशासन ने 20 दिनों तक मुनादी कर सड़क पटरी फेरी वालो को हटाया भी था लेकिन अचानक 15 अगस्त से बड़े पैमाने पर राजबाड़ा के चारो ओर फुटपाथी कारोबार को लगने दिया जा रहा है। प्रशासन से बार बार मुलाकात की मांग की जा रही है लेकिन कोई जवाब नही मुलाकात का समय नही दिया जा रहा है संवादहीनता की स्थिति के चलते इंदौर रिटेल गारमेन्ट्स एसोशियन ने आज निर्णय किया कि राजबाड़ा , जबरेश्वर महादेव मंदिर , बांकेबिहारी मंदिर , निहालपुरा , यशोदा माता मन्दिर , मूलचंद मार्केट , इमामबाड़ा , यशोदा माता मंदिर की रेडीमेड रिटेल दुकाने आधे दिन का बंद रख नगर निगम प्रशासन का ध्यानाकर्षित कराएगी। व्यापारिक संग़ठन समन्वयक अक्षय जैन अविनाश शास्त्री ने बताया कि अगर प्रशासन राजबाड़ा को आदर्श बनाने और अतिक्रमण के मसले पर हमसे संवाद करे तो राजबाड़ा ओर आस पास की व्यापारिक संग़ठन इंदौर रिटेल गारमेन्ट्स एसोशियन इंदौर सराफा सोना चांदी जवाहरात एसोशियन आड़ा बाजार व्यापारी एसोशियन पिपली बाजार व्यापारी एसोशियन सुभाष चौक व्यापारी संघ गोपाल मंदिर 135 विस्थापित दुकानदार महासंघ , निहालपुरा कपड़ा निर्माता विक्रेता व्यापारी संघ राजबाड़ाचोक फुटकर व्यापारी संघ के सामूहिक पदाधिकारियों करेगा । हम शहर हित के पक्षधर है लेकिन प्रशासन हमारे साथ जो असंवादहीनता कर रहा है वो निश्चित तौर पर अपमानजनक है । हम सभी इस शहर के ईमानदार टेक्सदाता है और हमारे साथ इस तरह व्यवहार किया जाना प्रशासन की अहंकारी मानसिकता को दर्शता है ।

371 views