जैन सोशल ग्रुप मैत्री परिवार द्वारा वृक्षारोपण कार्य किया गया

रतलाम । जैन सोशल ग्रुप मैत्री द्वारा अपने बहुआयामी प्रकल्पों के अंतर्गत ग्रुप सदस्यो को पर्यावरण प्रेम का संदेश देते हुए वृक्षरोपण का कार्य किया. ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष अमित कोठारी एवम संस्थापक सचिव मयंक कोठारी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में जैन दिवाकर परिसर में वृक्षरोपण का कार्य किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उपाध्यक्ष जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन एवम मध्यप्रदेश रिजन चुनाव अधिकारी श्री दीपेंद्र कोठारी रहे।

अध्यक्ष श्री नीलेश कोठारी ने मुख्य अतिथि श्री दीपेंद्र जी, संस्थापक अध्यक्ष अमित कोठारी एवम संस्थापक सचिव मयंक कोठारी का पुष्प भेट कर स्वागत किया।

अमित कोठारी ने अपने उदबोदन में पर्यावरण के प्रति सजग रहने के लिए सदस्यो को प्रेरित किया।

सम्पूर्ण कार्य कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए किया गया।

इस कार्य के दौरान अवि दम्माणी, राजेश चोपड़ा, वैभव मेहता , तरुण डांगी, विनय वोहरा, सुमंत डोसी, सुमित पुंगलिया, सिद्धार्थ बोराणा, भावेश गादिया,मनोज अग्रवाल, प्रवीण पटवा, राजेश गांधी,सचिन मांडोत, अरुण मूणत , प्रियेश छाजेड़, पारस पगारिया, गौरव कास्टिया, धर्मेंद्र रांका, मनोज सिंगावत , संदीप बोथरा, ओनिल पगारिया,आदि उपस्थित रहे।

अंत मे श्री वैभब मेहता द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

527 views