जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण: शपथ ग्रहण कार्यक्रम-वापी
दिनाँक 19/07/2021 सोमवार को तेरापंथ भवन वापी में आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी शूशिष्या साध्वी श्री जी चरितार्थ प्रभा जी ठाणा-05 के पावन सानिध्य में तेरापंथ महिला मंडल और तेरापंथ युवक परिषद का संयुक्त शपथ विधि कार्यक्रम वापी के इतिहास में पहली बार जैन संस्कार विधि द्वारा संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुवात साध्वीश्रीजी के नमस्कार महामंत्र से हुई ,साध्वीश्री कृतार्थ प्रभा जी द्वारा प्रेरणा गीत का संगान हुआ।मुस्कान जी बोथरा द्वारा मंगलाचरण किया गया।
महिला मंडल के नव मनोनीत अध्यक्षा श्रीमती करुणा जी वागरेचा ऐवमं तेरापंथ युवक परिषद वापी के नव मनोनीत अध्यक्ष कुलदीप कोठारी ने संयुक्त तौर पर शपथ ली।
महिला मंडल अध्यक्षा को निवर्तमान अध्यक्षा श्रीमती मधु जी झाबक ने शपथ दिलाई व तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष कुलदीप कोठारी को निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमान राहुल जी कच्छारा ने शपथ दिलाई।
अभातेयुप सदस्य व जैन संस्कार विधि के राष्ट्रीय टीम के सदस्य श्रीमान संजय जी भंडारी एवंम सबसे छोटी उम्र के संस्कारक श्रीमान श्रेयांस जी कच्छारा और संस्कारक कुलदीप कोठारी ने विविध मंत्रोच्चार किया वह वर्तमान सभा अध्यक्ष व महिला मंडल अध्यक्षा वह तेयुप अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से मंगल भावना पत्रक की स्थापना की।
तदपश्चात दोनों प्रतिनिधियों ने अपनी अपनी टीम की घोषणा की और वर्तमान सभा अध्यक्ष श्रीमान संपत जी कोठारी ने दोनों टीमों को शपथ दिलाई।
महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती करुणा जी वागरेचा और तेयुप मंत्री श्रीमान विजय जी बोथरा ने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी ,दोनो संस्थाओं के साथ साथ कन्यामण्डल कि निवर्तमान संयोजिका रिंकू जी कच्छारा ने भी नव नियुक्त संयोजिका ममता जी भलावत को दायित्व हस्तांतरण किया और आशीर्वाद मंत्र के साथ यह शपथ विधि कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के पश्चात सम्पूर्ण वर्ष दरमियान किए गए तेयुप के कार्यो में विशेष सहयोगीयो को सम्मानित किया गया और समाज के हर एक कार्य में अपनी अग्रिम भूमिका ऐवमं श्रम का योगदान देने वाले श्रीमान संजय जी भंडारी का सम्मान भी तेयुप अध्यक्ष व मंत्री द्वारा किया गया।
अंत में महाप्रज्ञ मेडिकल स्टोर बनाने का संकल्प तेयुप वापी द्वारा लिया गया। संस्कारको ने आध्यात्मिक दक्षिणा के रूप में नवगठित टीम से त्याग प्रत्याख्यान करवाये। पीयूष जी कच्छारा, विनोद जी महेर और जितेश जी वागरेचा ने परिषद के विकास हेतु अनुदान किया तदर्थ आभार।
साध्वीश्री जी चरितार्थ प्रभा जी ने नारी शक्ति और युवकों को ओजस्वी प्रवचन के माध्यम से जागृत,और सजग रहने की प्रेरणा दी।साध्वीश्री जी ने जैन संस्कार विधि को जन जन की विधि बनाने के लिए श्रावक समाज को प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का सफल ऐवमं कुशल संचालन श्रीमान संजय जी भंडारी ने किया।







