भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्र क्रमांक एक के प्रत्याशी सुदर्शन गुप्ता कल उस समय कुछ समझ नही पाए जब उनकी टोपी उछल गयी

इंदौर २४ नवम्बर . भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्र क्रमांक एक के प्रत्याशी सुदर्शन गुप्ता कल उस समय कुछ समझ नही पाए जब उनकी टोपी उछल गयी और उनका असली चेहरा सबके सामने आ गया . गुप्ता कुछ देर बस अपने सर पर हाथ  फेरते रहे , दरसल राजमोहल्ला के कार्यालय पर कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रहे थे . इस दौरान एक कार्यकर्ता ने उन्हें हार पहनाया एस दौरान उनकी टोपी उछल गयी जिससे उनका असली चेहरा सबके सामने आ गया ,सुदर्शन मुस्कराते हुए अपने गंजे सर पर हाथ फेरते रहे .

1465 views