सोए हुए लोगों को जगाने आया हूं-तारीख बतायें मंदिर कब बनायेंगे

*” सोए हुए लोगों को जगाने आया हूं-तारीख बतायें मंदिर कब बनायेंगे “*
* अयोध्या में उद्धव ठाकरे ने कहा अब ये नही चलेगा “रामलला हम आयेंगे, मंदिर वहीं बनायेंगे”।
भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने आज गौरी-गणेश की पूजा करने के बाद लक्ष्मण किला मैदान में संतों का सम्मान करने व उनका आशीर्वाद लेने के बाद कहा कि मैं सोए हुए लोगों को जगाने के लिए अयोध्या आया हूं हमे तारीख चाहिए, सरकार बताये मंदिर निर्माण शुरू होने की तारीख।
उन्होने कहा कि हम जो वादा करते हैं वह पूरा करते हैं। बहुमत में होने के बाद भी भाजपा सरकार मंदिर के लिए कानून क्यों नही बनाती ?

1469 views