भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज शुक्रवार से शुरू

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज शुक्रवार से शुरू*
कोलकाता। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज़ शुक्रवार से ईडन गार्डेंस, कोलकाता में होगा। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों के सामने मेहमान टीम के स्पिन आक्रमण से निपटने की बड़ी चुनौती रहेगी। सीरीज के दौरान सभी की निगाहें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर भी टिकी रहेंगी, जो करीब चार महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। पंत की फिटनेस और प्रदर्शन टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम को मजबूती देने में अहम साबित हो सकते हैं।

1005 views