प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से चार नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी*
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये अत्याधुनिक सेमी-हाईस्पीड ट्रेनें देश के अलग-अलग हिस्सों को जोड़ेंगी और यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का नया अनुभव प्रदान करेंगी। इन चार नई वंदे भारत ट्रेनों के मार्ग वाराणसी–खजुराहो, लखनऊ–सहारनपुर, फिरोजपुर–दिल्ली, बेंगलुरु–एर्नाकुलम इस प्रकार हैं। ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों को यात्रा में लगने वाला समय कम होगा और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को नया बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि वंदे भारत ट्रेनें आत्मनिर्भर भारत और आधुनिक रेल व्यवस्था की दिशा में नई ऊर्जा दे रही हैं।






