जनवरी 2025 से अब तक अस्पतालों को 3540 करोड़ रुपये का भुगतान*
नई दिल्ली। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत अस्पतालों को जनवरी 2025 से अब तक 3540 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भुगतान प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाने पर लगातार काम किया जा रहा है। जून में साचीज के खातों से 9.54 करोड़ रुपये की अवैध निकासी का मामला सामने आने के बाद योजना की भुगतान प्रक्रिया को सुरक्षित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। अब धोखाधड़ी रोकने के लिए AI आधारित सॉफ्टवेयर से सभी लेनदेन और दावों की जांच की जा रही है। उपचार के दौरान मरीज और डॉक्टर की फोटो अनिवार्य कर दी गई है।






