प्राचीन जैन मंदिर को बचाने एकत्र हुआ समाज

*प्राचीन जैन मंदिर को बचाने एकत्र हुआ समाज*

पारसी मोहल्ला छावनी मेनरोड पर स्थित सवा सौ वर्ष प्राचीन श्री अनन्तनाथ जिनालय जैन मन्दिर को तोड़ फोड़ से बचाने के लिये श्री अनन्तनाथ समागृह में स्थानीय जैन समाज द्वारा बैठक हुई, मीडिया प्रभारी ज्योतिषाचार्य एम के जैन ने बताया कि बैठक में आनन्द जैन, जैनेश झांझरी, निर्मल कासलीवाल, मनीष लुहाड़िया, कैलाश वेद, चेतन गंगवाल, प्रकाशचन्द्र शास्त्री आदि ने संबोधित कर आगामी रणनीति तय करने का आव्हान किया, मनीष वेद ने कहा कि पूर्ण पत्थर द्वारा निर्मित विश्व प्रसिद्ध जिनालय स्थापत्य कला का बेजोड़ उदाहरण है जिसमें भगवान अनन्तनाथ की बहुत ही मनोज्ञ प्रतिमा विराजमान है, जिसके दर्शन करने देश विदेश से यात्री आते रहते हैं, ऐसे आस्था के केन्द्र को हम सब मिलकर बचाने का भरपूर प्रयास करेंगे, कार्यक्रम का संचालन अनीस सोनी ने किया एवं आभार सुनील बिलाला ने माना

3149 views