इंस्टाग्राम ला रहा नए फीचर्स, रील्स, कैरोसेल और किशोरों की सुरक्षा पर दिया जोर

इंस्टाग्राम ला रहा नए फीचर्स, रील्स, कैरोसेल और किशोरों की सुरक्षा पर दिया जोर*
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम जल्द ही कई नए फीचर्स पेश करने की तैयारी में है। इसके अंतर्गत रील्स को और अधिक इंटरैक्टिव बनाने के लिए नए स्टिकर्स और साउंड इफेक्ट्स। कैरोसेल पोस्ट की सीमा को बढ़ाकर 20 स्लाइड्स तक किया जाएगा। लाइव जाने के लिए न्यूनतम 1000 फॉलोअर्स की आवश्यकता लागू होगी। किशोरों की सुरक्षा के लिए नया PG-13 कंटेंट नियम लागू किया जाएगा। जो उन्हें अनुपयुक्त सामग्री से बचाने पर केंद्रित है। इन बदलावों का उद्देश्य प्लेटफॉर्म को और अधिक सुरक्षित, इंटरैक्टिव और उपयोगकर्ता-अनुकूल बनाना है।

670 views