तीन साल बाद फेसबुक ने फिर लॉन्च किया लोकल जॉब लिस्टिंग्स फीचर*
तीन साल के अंतराल के बाद फेसबुक (मेटा) ने जॉब हंटिंग की दुनिया में वापसी की है। कंपनी ने अपने लोकल जॉब लिस्टिंग्स फीचर को दोबारा लॉन्च किया है। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स अपने आसपास के इलाके में नौकरियां खोज सकते हैं। पहले यह फीचर बंद कर दिया गया था, लेकिन अब इसे नए रूप में पुनः शुरू किया गया है। यूजर्स इसके जरिए स्थानीय क्षेत्र या पड़ोस में एंट्री-लेवल, ट्रेड और सर्विस सेक्टर की नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिससे नौकरी खोजने की प्रक्रिया और आसान और सुलभ हो जाएगी।






