बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार पर बढ़ा संकट, IRCTC होटल मामले में CBIने सौंपी गवाहों की सूची*

बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार पर बढ़ा संकट, IRCTC होटल मामले में CBIने सौंपी गवाहों की सूची*
बिहार विधानसभा चुनावों से ठीक पहले लालू प्रसाद यादव के परिवार पर कानूनी संकट और गहरा गया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने IRCTC होटल घोटाले मामले में करीब एक दर्जन गवाहों की सूची अदालत को सौंपी है। ये गवाह पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ कथित संलिप्तता के संबंध में गवाही देंगे। CBI पहले ही इन गवाहों को औपचारिक नोटिस जारी कर चुकी है और उन्हें 27 अक्टूबर को अदालत में पेश होने के लिए कहा गया है। उसी दिन से इस मामले में ट्रायल की औपचारिक शुरुआत होनी है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह मामला बिहार चुनावी माहौल पर असर डाल सकता है, क्योंकि लालू परिवार राज्य की राजनीति में एक बार फिर केंद्र में है।

1340 views