अब फास्टैग का सालाना पास तोहफे में भी दिया जा सकेगा*
नई दिल्ली। फास्टैग का सालाना पास अब राजमार्ग यात्रा एप के जरिए किसी को भी तोहफे में दिया जा सकता है। एप में पास जोड़ें विकल्प पर क्लिक करके उपयोगकर्ता उस व्यक्ति का वाहन नंबर और संपर्क विवरण दर्ज कर सकते हैं जिसे वे फास्टैग सालाना पास देना चाहते हैं। ओटीपी सत्यापन के बाद उस वाहन से जुड़े फास्टैग पर सालाना पास सक्रिय हो जाएगा। यह पास एक साल की वैधता या 200 टोल प्लाजा क्रॉसिंग के लिए मान्य है। सालाना पास के माध्यम से 3,000 रुपये के एकमुश्त भुगतान के बाद उपयोगकर्ता को फास्टैग बार-बार रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे टोल भुगतान और राजमार्ग यात्रा अधिक सुविधाजनक हो जाएगी।






