बांके बिहारी मंदिर का खजाना 54 साल बाद खोला पर अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी निशाना*
मथुरा। वृंदावन स्थित श्री बांकेबिहारी मंदिर का खजाना (तोषखाना) शनिवार को धनतेरस के अवसर पर 54 साल बाद खोला गया। लेकिन फिलहाल इसमें कोई बेशकीमती वस्तु नहीं मिली। खजाने में केवल पीतल के बर्तन, संदूक और खाली आभूषणों के बॉक्स ही पाए गए। इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भाजपा सरकार से करबद्ध आग्रह कम-से-कम मंदिरों के खजाने तो छोड़ दे, इतना भी लालच अच्छा नहीं। दुर्भाग्यपूर्ण! अखिलेश यादव की इस टिप्पणी के बाद खजाने और मंदिर प्रशासन को लेकर राजनीतिक बहस फिर शुरू हो गई है।






