सीएम योगी ने 5 लाख ओबीसी छात्रों के खातों में भेजी छात्रवृत्ति*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा आयोजित छात्रवृत्ति वितरण समारोह में डीबीटी के माध्यम से करीब पांच लाख ओबीसी छात्रों के खातों में छात्रवृत्ति ट्रांसफर की। पहले चरण में लगभग 62.13 करोड़ रुपये कक्षा 9 से 12 तक के 2.5 लाख छात्रों को दिए जा चुके थे, जबकि दूसरे चरण में शुक्रवार को 126.68 करोड़ रुपये 4.83 लाख से अधिक छात्रों को वितरित किए गए। सरकार ने पहली बार वित्तीय वर्ष 2025-26 में सितंबर में ही छात्रवृत्ति वितरण की शुरुआत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी।






