सोने चांदी पहुंचा उच्चतम स्तर पर*
कारोबार के चौथे दिन गुरूवार को सोने का भाव दिन में कारोबार के समय 1,28,395 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड तेजी के साथ उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। खबर लिखे जाने तक यह 1,27,862 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। वहीं चांदी भी दिन में कारोबार के समय 1,64,660 रुपए प्रति किलो ग्राम पर उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। खबर लिखे जाने तक यह 1,63,347 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।






