यूपीआइ के माध्यम से होगा भारत में 85 फीसदी डिजिटल भुगतान*
वाशिंगटन डीसी। आरबीआइ गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि भारत में डिजिटल भुगतान का 85 प्रतिशत हिस्सा यूपीआइ (UPI) के माध्यम से होता है। उन्होंने यह बात विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की वार्षिक बैठकों के दौरान आरबीआइ द्वारा आयोजित डिजिटल सार्वजनिक मंच (डीपीपी) पर उच्च-स्तरीय बातचीत में कही। मल्होत्रा ने बताया कि भारत समावेशी और सुरक्षित डिजिटल सार्वजनिक मंच के मामले में अध्ययन का विषय बन सकता है। उन्होंने कहा कि ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना के अनुरूप, भारत डिजिटल बदलाव को गति देने और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।






