करुणाधाम में बड़ी अम्मा की दिव्य आरती

करुणाधाम में बड़ी अम्मा की दिव्य आरती

करुणाधाम आश्रम में भक्तिभाव और आस्था के अद्भुत संगम के साथ बड़ी अम्मा पंचमुखी माँ श्यामा काली की दिव्य आरती का आयोजन किया गया। पीठाधीश्वर गुरुदेव श्री सुदेश जी शाण्डिल्य और श्रीमाँ ममता शांडिल्य के साथ अनेक भक्तों ने मां की दिव्य आरती की। दीपों की ज्योति से आश्रम प्रांगण प्रकाशमान हो उठा।
आश्रम के श्री शाश्वत शाण्डिल्य ने बताया कि दिव्य आरती के बाद भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया गया। रंग-बिरंगी आतिशबाजी से रात का आकाश भी रोशन हो उठा। चारों ओर भक्तजन “जय मां काली” के उद्घोष के साथ मंत्रमुग्ध दृश्य का आनंद लेते रहे। श्रद्धालुओं ने मां श्यामा काली से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। आयोजन में भक्तों की भीड़ देर रात तक उमड़ी रही।

1675 views