आज से लागू हुआ 25 फीसदी टैरिफ समुद्री उत्पाद,अपैरल, टेक्सटाइल, हीरे-सोने के आभूषण सहित अन्य वस्तुओं पर पड़ेगा असर

आज से लागू हुआ 25 फीसदी टैरिफ समुद्री उत्पाद,अपैरल, टेक्सटाइल, हीरे-सोने के आभूषण सहित अन्य वस्तुओं पर पड़ेगा असर*
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस से तेल की खरीद पर भारत के खिलाफ लगाए गए 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ आज से लागू हो गया। जिससे कुल शुल्क 50 फीसदी हो गया। होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के अनुसार यह शुल्क 27 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वे किसानों और लघु उद्योगों के हितों से समझौता नहीं करेंगे। इस टैरिफ बढ़ोतरी से भारतीय निर्यात प्रभावित होगा, जिसमें समुद्री उत्पाद, ऑर्गेनिक केमिकल्स, अपैरल, टेक्सटाइल, हीरे-सोने के आभूषण, मशीनरी, फर्नीचर और बेड जैसी वस्तुएं शामिल हैं। कुल निर्यात प्रभावित होने का अनुमान 30-35 अरब डॉलर है।

2753 views